*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित लाल किला में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने पारम्परिक वेशभूषा में किया प्रतिभाग।*
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रतिभाग किया। इस दौरान दल ने उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं पारंपरिक परिधानों का भव्य प्रदर्शन किया।
हर वर्ष की भांति लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश के सभी राज्यों के प्रवासी निवासियों के दलों को आमंत्रित किया गया था। उत्तराखण्ड स्थानिक आयुक्त कार्यालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में दिल्ली में निवास कर रहे उत्तराखण्डवासियों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण दिया गया।
इस अवसर पर 21 सदस्यीय प्रवासी उत्तराखण्डवासी दल ने पारंपरिक वेशभूषा में, उमंग और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता की। दल के सदस्यों ने कहा कि लाल किले जैसी ऐतिहासिक और पवित्र भूमि पर, जहाँ से देश के प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए जीवन का अविस्मरणीय और गौरवपूर्ण क्षण है।
सदस्यों ने यह भी कहा कि यह अवसर न केवल उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को प्रदर्शित करने का था, बल्कि देश के अन्य राज्यों के लोगों से जुड़ने और अपनी विरासत को साझा करने का भी एक सुनहरा मौका था। सभी ने एक स्वर में व्यक्त किया कि वे भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेकर अपने राज्य की पहचान को राष्ट्रीय पटल पर निरंतर उजागर करते रहेंगे।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी/सूचना अधिकारी श्री कुन्दन कुमार एवं श्री शिव गुप्ता, निवेश आयुक्त कार्यालय व उत्तराखण्ड फिल्म एवं नाट्य संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती संयोगिता ध्यानी ने दल का नेतृत्व किया जिसमें श्रीमती रिया शर्मा, श्रीमती कोकिला गौड़, श्रीमती पुष्पा देवली, श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा, श्रीमती बीना ढौंडियाल, श्रीमती अंजू पुरोहित, श्रीमती किरण, श्रीमती संतोष बडोनी, श्रीमती हिमाली, श्रीमती मंजू भट्ट, श्री दीनदयाल, श्री अंकित सिंह, श्री रामपाल, श्री धर्मेंद्र प्रसाद श्री रविन्द्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
More Stories
धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ प्रेस क्लब ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त 2025: जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कर्मचारियों को मिला सम्मान
नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास एवं उत्तराखण्ड सदन में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया