सुप्रयास कल्याण समिति द्वारा पैकिंग 1600 होमियोपैथी औषधी किट्स जनसेवा हेतु जिलाधिकारी को सौंपी

Jalta Rashtra News

हरिद्वार।

सुप्रयास कल्याण समिति द्वारा पैकिंग किये गए लगभग 4000 होमियोपैथी औषधी किट्स में से 1600 किट्स संस्था के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जिलाधिकारी महोदय जिलाधिकारी श्री रविशंकर जी को जिला होमियोपैथी अधिकारी श्री विकास ठाकुर जी के नेतृत्व में प्रदान की गई।


सुप्रयास द्वारा विगत वर्ष व वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल में संक्रमित व्यक्तियों, बुजुर्गों के सहयोग, रक्तदान आदि किये गए सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए माननीय जिलाधिकारी द्वारा सभी सदस्यों , सहयोगियों के प्रति अपना धन्यवाद प्रदान किया व निरन्तर समाज सेवा कार्यों में संलग्न रहने का संदेश देते हुए कहा जीवन की वास्तविक प्रगति समाज सेवा के द्वारा ही सम्भव है।
प्रतिनिधि मंडल में संस्था अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नाथ जी गोस्वामी, श्री पारदेश्वर जी जोशी, श्री रमेश रतूडी जी, श्री नीरज ममगई जी , श्री सचिन मोहन जी, डॉ शिवम नारायण शर्मा , श्री विशाल गुप्ता जी , श्री हर्षित रतूडी जी ,श्रीमती संगीता रतूडी, डॉ.श्वेता शर्मा खण्डूरी, श्रीमती प्रिया शर्मा दीक्षित,व डॉ सत्यनारायण शर्मा सहित डॉ ओ.पी. नौटियाल व बर्त्वार जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता बरकरार

हरिद्वार। कोविड मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में धर्मनगरी हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता अब भी बरकरार है। अंतरराज्यीय बसों का संचालन शुरू होने और बाहरी राज्यों से यात्रियों के आने से निगेटिव जांच रिपोर्ट खानापूर्ति में सिमट गई है। निजी वाहनों से आने वालों […]

You May Like

Subscribe US Now