झिलमिल झील में सम्पन्न हुआ नेचुरलिस्ट एडवांस प्रशिक्षण – गूज्जर समुदाय की भागीदारी
झिलमिल झील, हरिद्वार में पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड एवं Tourism & Hospitality Skill Council (THSC) द्वारा संचालित नेचुरलिस्ट एडवांस प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। इस अवसर पर उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद की अतिरिक्त निदेशक पूनम चन्द और वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी महेश शर्मा उपस्थित रहे।
इस प्रशिक्षण में लगभग 80 प्रतिशत प्रतिभागी गूज्जर समुदाय से थे, जिनमें तीन गूज्जर बालिकाओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह प्रशिक्षण समाज के हर वर्ग को नई दिशा देने में सहायक है। प्रशिक्षक श्री तौकीर आलम, जो स्वयं गूज्जर समुदाय से हैं और एक युवा प्रकृति प्रेमी तथा पक्षी विशेषज्ञ हैं, ने इस प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाया।
समापन अवसर पर श्रीमती पूनम चन्द ने सभी छात्रों को उत्तराखण्ड पर्यटन का मानचित्र भेंट किया और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर देंगे।
श्री महेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि गूज्जर समुदाय का प्रकृति और जंगलों से गहरा जुड़ाव है, और इस तरह के प्रशिक्षण से उन्हें अपनी पारंपरिक जानकारी को आधुनिक पर्यटन और संरक्षण से जोड़ने का अवसर मिलेगा।
प्रशिक्षण के दौरान छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। यह एडवांस कोर्स था, जिसमें 90 प्रतिशत छात्र पहले ही बेसिक कोर्स कर चुके थे। इस प्रशिक्षण से उन्हें प्रकृति और जैव विविधता की गहरी समझ मिली और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की नई दृष्टि प्राप्त हुई।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दर्शाता है कि उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग स्थानीय समुदायों, विशेषकर गूज्जर समुदाय, को आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ा रहा है। इस पहल से उन्हें इको-टूरिज्म, प्रकृति गाइडिंग और बर्ड वॉचिंग जैसे क्षेत्रों में नए करियर विकल्प मिल रहे हैं, जिससे राज्य में सतत पर्यटन और जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
More Stories
भगवान विष्णु के पंचम अवतार भगवान श्री वामन जी की जयंती पर परमार्थ निकेतन में विशेष पूजा अर्चना
संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस ने शुरू की जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया
सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकानों पर जिला प्रशासन की रेड