September 4, 2025

मेलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया

हरिद्वार। कुम्भ मेले को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए की जाने वाली तैयारी एवं व्यवस्थाओं को के लिए श्रीमती सोनिका, मेलाधिकारी, कुम्भ मेला, हरिद्वार द्वारा दिनांक 04/09/2025 को मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के उपरान्त श्री यंत्र मन्दिर सेतु के पास जिन घाटों पर निर्माण कार्य किया जाना है उसके लिए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को जन्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। बैरागी कैप का निरीक्षण करते हुए बैरागी कैम्प के आस-पास किये गये अतिकम्रण को हटाये जाने के निर्देश दिये गये। कुल 5.5 मी० के नये घाट के निर्माण किये जा रहे हैं।

धनौरी सिडकुल लिंक मोटर मार्ग पर पुराने पुल के स्थान पर नये पुल के निर्माण हेतु कार्यस्थल का निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

गंग नहर कांवड पटरी मार्ग के निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि उक्त मार्ग जगह-जगह पर क्षतिग्रह है, जिसका सुधारीकरण के साथ-साथ चौड़ीकरण के निर्देश दिये।

सतीकुण्ड के सौन्दूयीकरण कार्य करने के निर्देश दिये। श्री यंत्र पुल के स्थान के पास एक नया ब्रिज बनाया जायेगा। श्री यंत्र मन्दिर से लेकर पायलेट बाबा आश्रम से होतु हुए लक्सर मार्ग का चौडीकरण किया जायेगा।

हरकी पैड़ी के आन्तिरिक मार्गो का सौन्दर्यकरण कार्य।

आर्यनगर चौक से बाल्मीकि चौक को देहरादून के राजपुर रोड़ की तरह विकसीत किया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग को निर्देश दिये गये हैं कि उनके द्वारा जो भी कार्य किये जाने हैं उन कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई लापरही एवं शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहाँ कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि कुम्भ मेला-2027 को दिव्य एवं भव्य ढ़ग से आयोजित किया जाये। इसके लिए जरूरी हैं कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी मूल भूत सुविधायें एवं व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जायें।

निरीक्षण के दौरान श्री दयानन्द सरस्वती, अपर मेलाधिकारी, कुम्भ मेला, हरिद्वार, श्री ओम जी गुप्ता, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग, हरिद्वार, श्री दीपक, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग एवं श्री अतुल, राष्ट्रीय राजमार्ग।