हल्द्वानी।
शहर के जाने-माने मिठाई कारोबारी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मिठाई कारोबारी दिनेश गुप्ता (62) आज सुबह अपने स्कूटी से नैनीताल रोड अपने आवास से दुकान खोलने जा रहे थे। इस दौरान तिकोनिया चैराहे पर उनकी स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद व्यापारियों में शोक की लहर है। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि ट्रक चालक तरेन्द्र सिंह निवासी बागेश्वर को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया गया है। ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष