मिस्टर फ्रेशर प्रद्धुमन एवं मिस फ्रेशर पायल तथा मिस्टर ईव अनिकेत एवं मिस ईव खुशी चुनी गयी
हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी में फ्रेशर पार्टी का आयोजन स्थानीय होटल में बड़ी धूमधाम से किया गया। सर्वप्रथम संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी एवं सभी शिक्षकों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इस मौके पर संस्थान की डीन एकेडमिक्स अंजुम सिद्दकी ने नवांगतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। संस्थान के एमबीए, बीबीए एवं बीसीए प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत /परिचय संस्थान के सीनियर छात्रों आयुश सोलंकी, उर्वशी, कनिका, शैली, सिर्द्धाथ, जीवांशी, अंश गुप्ता, आदित्य मंमगाई आदि ने किया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन शैली ने किया। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर प्रद्धुमन बी बी ए प्रथम वर्ष एवं मिस फ्रेशर पायल चुनी गयी एवं मिस्टर ईव अनिकेत एवं मिस ईव खुशी चुने गये, इनका चुनाव रैम्प वॉक एवं अन्य परफोमेंस के आधार पर ज्यूरी के सदस्य अंजुम सिद्दकी, दिव्या राजपूत, विकास अग्रवाल, कशिश धीमान एवं त्रिशु अवस्थी द्वारा विभिन्न चरणों के माध्यम से पूर्ण किया। इसके साथ ही प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतिया दी जिनमें हर्शिता, सुनैना, माही, खुशी, मोनिका, नैना, प्रद्धुमन, सिद्धार्थ, अक्षत, गुरमीत, शिवांशु आदि रहें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार गोतम, अनुराग गुप्ता, पंकज चौधरी, धरणीधर वाग्ले, वर्षा रानी, सुधांशु जगता, देवेन्द्र रावत, दिलखुश, आशीष कुमार, उमेश कुमार, ज्योति राजपूत आदि उपस्थित रहें।
More Stories
तीन पीढ़ियों का संगम, भारतीय संस्कृति की धरोहर
जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर की जा रही है कार्यवाही
कुंभ मेला 2027 के सफल आयोजन हेतु मुख्य सचिव ने जनप्रतिनिधियों, स्टेक होल्डर,श्रीगंगा सभा एवं व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लिए गए सुझाव