September 13, 2025

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ली जवानों की परेड

*पुलिस लाइन रोशनाबाद*

*एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ली जवानों की परेड*

*कप्तान की शुक्रवार की परेड में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और जवान हुए शामिल*

*जवानों के साथ दौड़ लगाते हुए कप्तान का फिटनेस और अनुशासन पर जोर*

*पुलिस लाइन भोजनालय सहित अन्य मदों का भी किया भौतिक निरीक्षण*

*जवानों को समय से गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसने के आरआई को दिए निर्देश*

आज १२ सितंबर को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद में शुक्रवार प्रातः कालीन परेड के दौरान जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस ऑफीसर्स, सभी थाना प्रभारी, यातायात पुलिस एवं जवानों द्वारा शिरकत की गई।

एसएसपी को सलामी देने के पश्चात शुरू हुई परेड में जवानों द्वारा असलाह के साथ परेड मैदान में दौड़ लगाई गई एवं तत्पश्चात ड्रिल का अभ्यास किया गया।

परेड समाप्ति के पश्चात एसएसपी हरिद्वार द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन मैस सहित अन्य मदों का निरीक्षण करते हुए कमियां सुधारने के निर्देश दिए गए तथा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को विशेष तौर पर जवानों के लिए स्वादिष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही क्षेत्राधिकार लाइन एवं प्रसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया कि परेड में अधिक से अधिक कर्मचारी कर्मचारियों को बुलाया जाए जिससे कि सभी लोगों की नियमित फिटनेस बनी रहेl लाइन परिसर में भ्रमण के दौरान जिन स्थानों पर कमियां पाई गई मौके पर उपस्थित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के आदेश दिए गए l

पुलिस विभाग में शुक्रवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन जनपद के पुलिस मुखिया द्वारा प्रातः काल पुलिस लाइन परेड मैदान में पहुंचकर सभी जवानों की शस्त्र अभ्यास/ड्रिल का निरीक्षण करते हुए जवानों के बीच उनके सुख सुविधाओं एवं अन्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उसका हर संभव समाधान का प्रयास किया जाता हैl इसके साथ ही पुलिस लाइन परिसर में अवस्थित विभिन्न शाखाओं का भौतिक निरीक्षण कर परिलक्षित हो रही कमियों का संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के जरिए समाधान कराया जाता हैl