*महिला हेल्प लाइन हरिद्वार*
*टूटते परिवारों को जोड़ने के लिए महिला ऐच्छिक ब्यूरो का सफल प्रयास*
*जटिल पारिवारिक विवादों में काउंसलिंग कर 05 परिवारों को टूटने से बचाया*
*पुलिस लाइन रोशनाबाद में किया गया महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन*
*परिवारों को जोडे रखने का गुर सिखा रही हरिद्वार पुलिस*
आज दिनांक 12.09.2025 को रिजर्व पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशन में पुलिस उच्चाधिकारीगण की देखरेख में बिखरते परिवारों को जोडने के लिए महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में महिला हेल्पलाइन हरिद्वार में प्रचलित जटिल पारिवारिक विवादो व दोनों पक्षों को आमने सामने बैठाकर सुना गया व 05 परिवारों को टूटने से बचाया गया एवं 03 प्रकरणों में सोचने समझने के लिए अग्रिम तिथि दी गई।
बैठक में नोडल अधिकारी महिला सुरक्षा/ हेल्पलाईन, सुश्री निशा यादव (सहायक पुलिस अधीक्षक), मनोवैज्ञानिक प्रोफेसर अरूण कुमार, समाजशास्त्री श्री विनोद शर्मा, अधिवक्ता सुश्री रीमा साहीम, समाज सेविका श्रीमति रंजना शर्मा (प्रधानाचार्य), प्रभारी महिला हेल्पलाइन मायापुर उ0नि0 अंशु चौधरी, का0 पंकज रावत व म0का0 आंचल मनवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया।
More Stories
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ली जवानों की परेड
न्याय प्रेरणा शिक्षक “”गुरु शक्ति, न्याय शक्ति, ज्ञान से न्याय की ओर, अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया
आगामी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक प्रदेशभर में आयोजित होगा ‘‘सेवा पखवाड़ा’