*कोतवाली मंगलौर*
*नशे के इंजेक्शन का काला कारोबार करने वालो पर हरिद्वार पुलिस का प्रहार*
*ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत मंगलौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
*16 नशीले इंजेक्शन व 19 सीरीन्ज बरामदगी के साथ एक अभियुक्त हिरासत में*
*मानव जीवन से खिलवाड़ करने वाले ड्रग्स तस्करों की खैर नहीं*
*आरोपी का है पुराना आपराधिक इतिहास*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान अंतर्गत जनपद को नशामुक्त बनाने तथा अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि के तस्करों व सट्टा-खाईबाड़ी करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली मंगलौर द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर नशा माफिया व सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु टास्क दिया गया।
उक्त अभियान के अंतर्गत दिनांक 12-09-2025 को पुलिस टीम ने मानव जीवन के साथ खिलवाड़ कर नशे के इंजेक्शन बेचने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। व्यक्ति के कब्जे से 16 नशीले इंजेक्शन मय 19 सीरीन्ज बरामद की गयी।
आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता आरोपित*
आमिर पुत्र रसीद अली निवासी मौ० किला थाना कोतवाली मंगलौर, जनपद हरिद्वार
*बरामदगी*
1. 16 नशीले इंजेक्शन मय 19 सीरीन्ज
*अपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0–197/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट – कोतवाली गंगनहर
2. मु0अ0सं0–616/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट – कोतवाली मंगलौर
*पुलिस टीम*
1. उ0नि0 बलवीर सिंह
2. हे0कानि0 श्याम बाबू
3. पीआरडी संजय कुमार
More Stories
पॉजिटिव थिंकिंग डे पर परमार्थ निकेतन द्वारा दिल्ली में राजनयिकों के लिए विशेष योग शिविर का आयोजन
कप्तान तृप्ति भट्ट के ऊर्जावान नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार पुलिस को फिर मिली शानदार सफलता
एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने जवानों का लिया मासिक सम्मेलन