हरिद्वार 17 सितम्बर । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट आॅफ मैंनेजमंेट एण्ड टैक्नोलाॅजी में भगवान विष्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में विषेष पूजा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संस्थान की निदेषक डाॅ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि भवगान विष्वकर्मा सृष्टि के रचियता भगवान ब्रम्हा की सातवीं संतान थें तथा उन्हें सृष्टि के पहले इंजीनियर माना जाता हैं। मान्यता है कि भगवान विष्वकर्मा जी द्वारा श्रीकृष्ण के लिए द्वारकानगरी का निर्माण किया था।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अषोक कुमार गोतम, ऋचा ओहरी, अंजुम सिद्दकी, अनुराग गुप्ता, पंकज चैधरी, दिव्या राजूपत, विकास अग्रवाल, धरणीधर वाग्ले, वर्षा रानी, सुधांषु जगता, त्रिषु अवस्थी, कषिष धीमान, ज्योति राजपूत, आषीष कुमार, उमेष, देवेन्द्र रावत, दिलखुष आदि उपस्थित रहंे।
More Stories
जीआरपी उत्तराखण्ड द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभअवसर पर विधि विधान के साथ की गई शस्त्रपूजा
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए संतों ने किया, सरकार को सहयोग का एलान
भक्तों ने मनाया, भगवान विश्वकर्मा के साथ मोदी का जन्मोत्सव