मसूरी यमुनोत्री मार्ग बरसात के कारण मलबा आने से बाधित

Jalta Rashtra News
मसूरी।
मसूरी यमुना पुल मार्ग पर लगातार भारी बरसात होने के कारण दो स्थानों पर पहाडी के दरक जाने से एनएच 707 ए बाधित हो गया जिसके कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। जिसकी सूचना मिलने पर एनएच विभाग ने मौके पर जेसीबी भेजकर आधा घंटे में मार्ग को खोल दिया व यातायात सुचारू हो गया।
केम्पटी थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि रातभर से हो रही मूसला धार बारिश के कारण प्रातः सैंजी गांव के पास एनएच पहाड़ी से बोल्डर व मलवा आने के कारण बंद हो गया जिसकी सूचना मिलने पर एनएच की ओर से जेसीबी भेजी गई व करीब आधे घंटे बाद रोड को खोल दिया गया वहीं दूसरी ओर उसके बाद ख्यार्सी के पासी पुनः पहाड़ी से मलवा आने से रोड बंद हो गया वहां पर करीब 40 मिनट तक मार्ग बंद रहा जिसे जेसीबी से खोल दिया गया।

Leave a Reply

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को कावंड़ यात्रा जारी रखने पर दिया नोटिस

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए उत्तराखण्ड में कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई लेकिन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश ने अपने राज्य में कावंड़ यात्रा की स्वीकृति जारी रखी। कोराना की गंभीरता को देखते हुए आज स्वतः संज्ञान लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश […]

You May Like

Subscribe US Now