September 19, 2025

हरिद्वार पुलिस की यातायात शाखा ने आर्मी पब्लिक स्कूल में दी दस्तक

*हरिद्वार पुलिस की यातायात शाखा ने आर्मी पब्लिक स्कूल में दी दस्तक*

*स्कूल वाहन के चालकों को यातायात नियमों को लेकर किया जागरुक*

*स्कूल स्टॉफ से भी महत्वपूर्ण जानकारियां की साझा*

आज दिनांक 19 सितंबर 2025 को आर्मी पब्लिक स्कूल 2 में यातायात व सीपीयू पुलिस रुड़की द्वारा स्कूल वाहनों के चालको स्कूली बच्चों को लाने वाले रिक्शा चालकों तथा अध्यापक गण सहित अन्य स्टॉफ को यातायात नियमों संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी, छात्र-छात्राओं के साथ व्यवहार, वाहन में उतरते-चढ़ते समय ध्यान देने योग्य बातें, आवश्यक दस्तावेज, कम स्पीड में गाड़ी चलाने आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ गुड सेमिनेटर, ट्रैफिक साइन, सिग्नल, गोल्डन आवर आदि सभी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

उपस्थित स्टॉफ सहित आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा यातायात संबंधी जानकारी को महत्वपूर्ण बताते हुए यातायात नियमों का पालन करने का भरोसा दिलाया।

लिए सभी वाहन चालकों को निर्देशित किया तथा पुलिस व सीपीयू रुड़की टीम का आभार व्यक्त किया गया। उक्त प्रशिक्षण यातायात पुलिस रुड़की के अपर उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, अपर उपनिरीक्षक सीपीयू मनोज शर्मा व यातायात व सीपीयू टीम रुड़की द्वारा प्रदान किया गया।