September 19, 2025

Satya Foundation ~ Helping Hands (Regd) द्वारा अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन

पितृ अमावस्या के पावन अवसर पर Satya Foundation ~ Helping Hands (Regd) द्वारा एक विशेष अन्नदान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन समाज के जरूरतमंद वर्ग तक भोजन पहुँचाकर पितरों की स्मृति को समर्पित है।

फाउंडेशन का उद्देश्य है – “सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है”। इस अवसर पर सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस सामाजिक अभियान में सहभागी बनकर मानवता की सेवा को और सशक्त करे।