सेवा पर्व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
आज दिनांक—23/09/2025 को *सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,बहादराबाद (हरिद्वार) में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार Health Camp आयोजन* में भारी संख्या में आमजन ने भाग लेकर इसे अत्यंत सफल बनाया।
इस शिविर में कुल 309 रोगियों ने परामर्श लिया। विभिन्न विभागों द्वारा जाँच एवं उपचार सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं जिनमें—
🔹 जनरल फिजिशियन ओपीडी–135
🔹 दिव्यंका प्रमाण पत्र पंजीकरण -16 एवं जारी प्रमाण पत्र -2
🔹 स्त्री रोग ओपीडी–53
🔹 दंत विभाग ओपीडी–29
🔹 आर्थो विभाग ओपीडी–
🔹 बाल रोग ओपीडी–10
🔹 एक्स-रे–40
🔹NCD स्क्रीनिंग-106
🔹 RKSK काउंसलिंग-141
🔹 रक्त जांच-235
यह सब कार्य डॉक्टर्स, प्रशिक्षु डॉक्टर, फार्मेसी अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मियों, प्रशासनिक टीम के समर्पण और मेहनत से ही संभव हुआ।
हम सभी का उद्देश्य यही है कि प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हों और इस दिशा में ऐसे शिविर मील का पत्थर साबित होंगे।
कैंप का उद्घाटन माननीय विधायक आदेश चौहान जी द्वारा किया गया साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा जी एवं भाजपा जिला संयोजक सेवा पखवाड़ा श्री लव शर्मा जी ने भी गरिमामयी उपस्थित से कैंप की शोभा बढ़ाई ।
कैंप में स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह,
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल वर्मा
चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद डॉ आरती बहल, डॉ आशुतोष, डॉ हेमंत आर्य, डॉ मनीष, डॉ मनोज द्विवेदी, डॉ एसके सोनी,डॉ छवि पटेल, डॉ चारू, डॉ जफर, डॉ विदिशा पाल, विकासखंड लेखा प्रबंधक अनुज गुप्ता, नर्सिंग ऑफिसर्स,आर.के.एस.के काउंसलर्स एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक जिला सभागार में सम्पन्न हु
मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के साथ लैंड स्लाइड न्यूनीकरण के सम्बन्ध में बैठक की
उत्तराखण्ड ने हासिल की राजस्व अधिशेष की ऐतिहासिक उपलब्धि, सीएजी रिपोर्ट ने की पुष्टि