*केन्द्रीय संचार ब्यूरो, देहरादून द्वारा एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन*
-पत्र सूचना कार्यालय, देहरादून के अधिकारी एवं कर्मचारी हुए शामिल
-विषय विशेषज्ञ श्री महिमानंदन भट्ट ने किया उद्घाटन
-राजभाषा हिंदी की संवैधानिक और व्यवहारिक उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा
देहरादून। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, देहरादून द्वारा एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पत्र सूचना कार्यालय, देहरादून के अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यशाला का उद्घाटन विषय विशेषज्ञ श्री महिमानंदन भट्ट, पूर्व प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला की बधाई दी और राजभाषा हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसके प्रयोग को और प्रभावी बनाने का आह्वान किया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों में राजभाषा हिंदी के प्रति रुचि बढ़ाना तथा उनके दैनिक कार्यों में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को हिंदी भाषा के ऐतिहासिक, संवैधानिक और व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला को दो सत्रों में विभाजित किया गया। प्रथम सत्र पूर्वाह्न 10:00 बजे से 01:30 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें “ऐतिहासिक एवं संवैधानिक दृष्टिकोण से राजभाषा की सामान्य जानकारी एवं हिंदी दिवस का महत्व” विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिभागियों ने इस सत्र के माध्यम से हिंदी दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, संवैधानिक प्रावधानों और राजभाषा नीति के महत्व को समझा। द्वितीय सत्र अपराह्न 02:00 बजे से 04:00 बजे तक चला, जिसमें “कार्यालयी हिंदी का स्वरूप” विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इस सत्र में प्रतिभागियों को पत्राचार, नोटिंग, लेखन शैली तथा सरकारी कार्यों में हिंदी के व्यवहारिक उपयोग की जानकारी दी गई।
कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऐसे आयोजन हिंदी के प्रति रुचि और दक्षता को बढ़ाने में सहायक होते हैं तथा राजभाषा के प्रचार-प्रसार को और सशक्त बनाते हैं।
More Stories
विकासनगर के केदारवाला में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मिलावटखोरी पर सख़्त कार्रवाई, राज्यभर में विशेष अभियान शुरू
सचिव मुख्यमंत्री श्री बगोली से संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा छात्र संघ के प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में भेंट कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा