* विकासनगर के केदारवाला में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन*
-महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार हेतु प्रेरित किया गया
-पोषण युक्त भोजन से कुपोषण की रोकथाम पर बल
-विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई
देहरादून । बाल विकास परियोजना विकासनगर के परिक्षेत्र बरोटीवाला के केदारवाला में आज मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्येष्ठ प्रमुख श्री गुलफाम अली ने की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को संबोधित करते हुए स्थानीय फल, सब्जियों तथा मोटे अनाजों को दैनिक भोजन में सम्मिलित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संतुलित भोजन न केवल स्वास्थ्य को सुरक्षित रखता है बल्कि परिवार की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को भी पूरा करता है।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री सुषमा रावत ने प्रतिभागियों को प्रतिदिन की भोजन थाली में अनाज, दालें, फल, सब्जियां, दूध और दही को शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि पोषण युक्त भोजन से बच्चे कुपोषण से बचते हैं और परिवार का प्रत्येक सदस्य स्वस्थ रहता है।
कार्यक्रम में सुपरवाइजर ब्राह्मी तोमर द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
आयोजन में वार्ड सदस्य, समाजसेवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएँ भी उपस्थित रहीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण समाज में पोषण जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज की दिशा में सार्थक कदम हैं।
More Stories
केन्द्रीय संचार ब्यूरो, देहरादून द्वारा एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मिलावटखोरी पर सख़्त कार्रवाई, राज्यभर में विशेष अभियान शुरू
सचिव मुख्यमंत्री श्री बगोली से संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा छात्र संघ के प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में भेंट कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा