ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में पंचकर्म चिकित्सा पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 29 से
राज्यपाल करेंगे सम्मेलन का शुभारंभ
हरिद्वार। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय पंचकर्म विभाग ऋषिकुल परिसर के तत्वावधान में पंचकर्म चिकित्सा विज्ञान पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 29 सितम्बर से शुरू होने वाले सम्मेलन का उद्घाटन राज्यपाल लेफिटनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे। इस दौरान पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण व उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो.डा.अरूण त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे।
प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान ऋषिकुल परिसर के निदेशक प्रो.डीसी सिंह ने बताया कि सम्मेलन का उद्दंेश्य आयुर्वेद, पंचकर्म चिकित्सा विज्ञान की नवीनतम प्रगति, शोध और अनुभव साझा करना, पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक शोध को एक साथ जोड़कर वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद की प्रतिष्ठा को सुदृढ़ करना है।
आयोजन कमेटी के अध्यक्ष प्रो.डा.के.के. शर्मा व सचिव प्रो.डा.आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन उद्धाटन के बाद वैज्ञानिक सत्र में देश विदेश के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे और पंचकर्म की प्रासंगिकता और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के साथ इसके सामंजस्य पर अपने विचार साझा करेंगे। प्रो.डा.यूएस निगम की अध्यक्षता में आयोजित वैज्ञानिक सत्रों में प्रो.डा.आनंद चौधरी, प्रो.डा.अरुण गुप्ता, प्रो.डा.संतोष भट्टेड और डा.संजीव रस्तोगी व्याख्यान देंगे। वैज्ञानिक सत्रों की श्रंखला सम्मेलन के दूसरे दिन भी जारी रहेगी। साथ ही पंचकर्म चिकित्सा पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। जिसमें आधुनिक परिप्रेक्ष्य में पंचकर्म उपचार की कार्यविधियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान किया जाएगा। प्रदर्शनी के आयोजन से चिकित्सकों और विद्यार्थियों का ज्ञानवर्द्धन होगा।
मीडिया प्रमुख डा.राजीव कुरेले ने बताया कि सम्मेलन के दौरान सांस्कृतिक संध्या, अंतर महाविद्यालयीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। डा.कुरेले ने बताया कि सम्मेलन के समापन पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो.डा.अरूण त्रिपाठी, मदरहुड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा.नरेंद्र शर्मा प्रतिभागियों को सम्मनित करेंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रो.संजय त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
More Stories
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने देहरादून झंडा बाजार में जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभा किया
सीएम घोषण के अनुरूप जनपद में शीघ्र होगी प्राच्य शोध संस्थान की स्थापना
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक परिषद की तृतीय त्रैमासिक बैठक आयोजित की