हरिद्वार ।अपर जिलाधिकारी (वित्त ) दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में जिला सैनिक परिषद की तृतीय त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई।
त्रैमासिक बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी द्वारा पूर्व सैनिकों के योगदान की सराहना करते हुए आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा एंव जिला सैनिक परिषद बैठक के अतिरिक्त अपनी समस्याये तहसील दिवस व जन सुरवाई में भी दर्ज करा सकते है।
उन्होंने कहा कि कैंटीन, सैनिक मिलन केन्द्र, गृह कर, भुमि विवाद एंव शस्त्र अनुज्ञापन के संबंध में उठाये गये बिन्दुओं पर चर्चा करने के उपरान्त संबंधित विभागों एंव जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर डा० सरिता पंवार (अ०प्रा०) द्वारा किया गया, उन्होंने
अपर जिलाधिकारी, अन्यअधिकारियों एंव पूर्व सैनिकों का स्वागत करते हुए पिछली त्रैमासिक बैठक के बिन्दुओं की समीक्षा एंव कृत कार्यवाही से अवगत कराया एंव अपर जिलाधिकारी से निर्देश प्राप्त किये। तत्पश्चात् पूर्व सैनिकों द्वारा उठायें गये नये बिन्दुओं से अवगत कराया गया।
बैठक के दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर डा० सरिता पंवार (से०नि०) ने सभी अधिकारियों व अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सभी कार्मिक उपस्थित रहे।
बैठक में जिला प्रशासन की तरफ से बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी, आशुतोष भंडारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एच के सिंह के अलावा पूर्व सैनिक व ब्लाक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने नगर निगम, देहरादून द्वारा संचालित वैक्यूम बेस्ड रोड़ स्वीपिंग मशीन का फ्लैग ऑफ किया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने देहरादून झंडा बाजार में जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभा किया
सीएम घोषण के अनुरूप जनपद में शीघ्र होगी प्राच्य शोध संस्थान की स्थापना