बच्चे को बचाने के चक्कर में तीन मरे दर्जनों लापता

Jalta Rashtra News

 

मध्यप्रदेश में कुंए में गिरे एक बच्चे को बचाने के चक्कर में तीन लोगों की जान चली गयी और एक दर्जन से अधिक लापता हो गये हैं। जिससे वहां कोहराम मचा हुआ है। गत सांय करीब 6 बजे विदिशा जिले के गंजबासौदा लाल पठार गांव में 14 साल का लड़का 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया था जिसमें 10 से 15 फीट तक पानी था। बच्चे गिरने के बाद उसे बचाने के लिए कुएं के आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गयी। बड़ी संख्या लोग कुएं के ऊपर उसे सीमेंटेड स्लैब पर चढ़ गये जिससे कुआं ढका हुआ था था। लोगों की भीड़ के वजन से अचानक स्लेब टूट गया और कुआं धंस गया. इसके चलते करीब 30 लोग कुएं में गिर गए। घटना के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने 16 लोगों को बाहर निकाला लिया है जबकि 13 अभी लापता हैं, घटना में मृत लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

Leave a Reply

Next Post

रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी के निर्देशन में टीकाकरण केंद्र के सहयोग से कोविड-.19 का टीकाकरण अभियान जारी

-45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर पंजीकरण व प्रमाणित करने के बाद द्वितीय डोज का टीका लगवाने का अभियान जोरों पर जारी  हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट सी. रविशंकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा, मुख्य समन्वयक एवं नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी के निर्देशन […]

You May Like

Subscribe US Now