रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणध्जनपद न्यायाधीशए रुद्रप्रयाग के मार्गदर्शन में दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को सचिव महोदया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग पायल सिंह द्वारा नालसा नशीली दवाओं के दुरूपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना, 2015 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण विधिक जागरूकताध्साक्षरता रैली आयोजित की गई। सचिव महोदया द्वारा नशे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं की लत से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों खराब होता है, और इससे परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि नशे की लत से व्यक्ति अपराध की ओर भी बढ़ सकता है, और इससे समाज में अपराध दर बढ़ जाती है। इस रैली का उद्देश्य नशीली दवाओं की लत के हानिकारक प्रभावों और नशीली दवाओं के दुरूपयोग से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाना था, साथ ही नशामुक्त समाज के महत्व पर भी जोर दिया गया। रैली में विद्यालयी छात्रछात्राओं एवं एनसीसी के छात्र.छात्राओं ने भी भाग लिया और नशे के खिलाफ आवाज उठाई, साथ ही विद्यालयों में उक्त विषय पर निबन्ध लेखन एवं नारा लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी। व्यापार मंडल रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष राय सिंह बिष्ट, व्यापारी माधो सिंह नेगी एवं अन्य व्यापारियों द्वारा भी नशे के बारे में बताया गया और उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और नशे के दुष्प्रभावों से लोगों को बचाने में मदद करें। उक्त रैली में राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज रुद्रप्रयागए सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग एवं अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल रुद्रप्रयाग के छात्र.छात्राएं, शिक्षकगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, जिला सूचना विभाग के कर्मचारी, रिटेनर अधिवक्ता, पी एल वी कार्यकर्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रप्रयाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा समस्त जनपदवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री भुवन चंद्र खंडूरी से मुलाकात कर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दीं
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के निवास पर पहुंचकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी