October 9, 2025

चार पीआरडी जवान निलम्बित

हरिद्वार । जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी के समक्ष 06 अक्टूबर को शिकायतकर्ता दिव्यांश के द्वारा शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिसमें उनके द्वारा सिडकुल में तैनात पीआरडी स्वंय सेवकों महेश चन्द, बीरमपाल, सतीश कुमार, लक्ष्मण सिंह द्वारा जबरन उगाही, एवं मारपीट किये जाने की शिकायत करते हुए उसके प्रमाण उपलब्ध कराये गये थे। जिलाधिकारी मयूद दीक्षित द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन में जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय द्वारा जांच हेतु दोनो पक्षों को 8 अक्टूबर जनपद मुख्यालय में बुलाया गया, जिसमें दोनों पक्षों को सुनने के उपरान्त शिकायतकर्ता दिव्यांश के साथ गाली गलोच एवं अनावश्यक धनराशि वसूलने के लगाए गए आरोप को चारों पीआरडी द्वारा स्वीकार किया गया।

जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय ने चारों पीआरडी स्वयं सेवकों शिकायतकर्ता के साथ गाली गालेच करने, जबरन उगाही का दोषी पाए जाने एवं अपने कृत्य से विभागीय छवि को धूमिल करने के कारण 8 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने निलम्बित सभी पीआरडी स्वंय सेवकों पीआरडी स्वंय सेवकों महेश चन्द, बीरमपाल, सतीश कुमार को शपथ पत्र लिखित रूप में सम्बन्धित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी के समक्ष 01 सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, शपथ पत्र प्राप्त न होने की दशा में सम्बन्धितों के विरूद्ध और अधिक सख्ती से विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जबकि पीआरडी स्वंय सेवक लक्ष्मण सिंह को निलम्बित करते हुए जनपद हरिद्वार से मूल जनपद पौड़ी गढ़वाल हेतु वापस भेजते हुए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी से उक्त प्रकरण मी पीआरडी एक्ट के तहत सख्ती से कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।