November 11, 2025

परिवहन विभाग हरिद्वार द्वारा“नो हेलमेट, नो पेट्रोल / No Helmet, No Fuel” अभियान प्रारंभ किया

सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग हरिद्वार द्वारा“नो हेलमेट, नो पेट्रोल / No Helmet, No Fuel” अभियान प्रारंभ किया था।

उपरोक्त अभियान के क्रम में आज यातायात पुलिस के सहयोग से हरिद्वार क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर बैनर लगाए गए तथा पेट्रोल पंप के मालिकों, कर्मचारियों तथा पेट्रोल लेने आने वाले व्यक्तियों को हेलमेट के महत्व के प्रति जागरूक किया गया ।

परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि दो-पहिया वाहन चालक व पिलियन हेलमेट पहनने के बाद ही ईंधन प्राप्त कर सकेंगे। हेलमेट न पहनने पर पेट्रोल/डीज़ल/सीएनजी सेवा नहीं दी जायेगी।

यह कदम सड़क सुरक्षा बढ़ाने, सिर‐मस्तिष्क की चोटों को रोकने और सुरक्षित राइडिंग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए है।

आपकी सुरक्षा — आपका हेलमेट।

You may have missed