हरिद्वार। युवा कांग्रेस के चुनाव कोऑर्डिनेटर रविशंकर ने प्रैस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक, विधानसभा, जिला एवं राज्य स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से होने वाले युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के माध्यम से युवाआंे को नेतृत्व के अवसर मिलेंगे। रवि शंकर ने बताया कि 6 अक्तूबर को संगठन का सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। सदस्या अभियान पूरा होने के बाद 24 से 30 अक्तूबर तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। 5 नवम्बर तक सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 10 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव में प्रतिभाग के लिए युवा कांग्रेस का सदस्य होना जरूरी है। इसके संबंध में ब्लॉक स्तर तक कार्यकर्ताओं से संवाद कर जानकारी दी जा रही है। बताया कि पारदर्शिता व निष्पक्षता से होने वाले आंतरिक चुनाव के माध्यम से योग्य नेतृत्व को आगे लाया जाएगा। युवा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीती नीतियों को सीखने का अवसर मिलेगा। प्रैवार्ता में अमन गर्ग, मनोज सैनी, नितिन तेश्वर, कैश खुराना, विकास चंद्रा, पार्षद सुनील कुमार सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
More Stories
नगर निगम, हरिद्वार द्वारा भूमि के क्रय में अनियमितताओं प्रकरण को लेकर उत्तराखण्ड शासन ने की कार्रवाई में तेजी
आश्रितों को मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में 50-50 लाख की सहायता राशि के चेक प्रदान किये
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुयी यूपीसीएल की 125 वीं बोर्ड बैठक