October 15, 2025

SSP हरिद्वार के निर्देश पर ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों से की पुलिस ने बातचीत

*कोतवाली ज्वालापुर

SSP हरिद्वार के निर्देश पर ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों से की पुलिस ने बातचीत*

त्योहारों के सीजन में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉयज के साथ बातचीत की।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा डिलीवरी बॉयज से उनके कार्यक्षेत्र, निवास स्थान एवं अन्य संबंधित जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही बाहरी जनपदों/राज्यों से आकर कार्य करने वाले डिलीवरी कर्मियों को पुलिस सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी डिलीवरी बॉयज को कार्य के दौरान अपनी आईडी कार्ड साथ रखने एवं कंपनी द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म/ड्रेस कोड में रहने की हिदायत दी गई, ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी चूक न हो सके।

कोतवाली पुलिस द्वारा इस पहल का उद्देश्य त्योहारों के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।