*आमजनमानस की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने अधिकारियों एवं कार्मिकों की समयबद्धता एवं शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी ने तहसील रुड़की का किया औचक निरीक्षण*
*तहसील स्तर पर लंबित वादों को प्राकमिकता से निस्तारण करने के दिए निर्देश*
*राजस्व वसूली को भी समयबद्धता एवं प्राथमिकता से वसूली के दिए निर्देश*
*सभी पटल सहायकों को पत्रावलियों का रख रखाव एवं आम जन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण के दिए निर्देश।*
*हरिद्वार । तहसील कार्यालय में अपनी समस्याओं एवं कार्यों को लेकर आने वाले आमजन की समस्या का तत्परता से निराकरण हो तथा अधिकारियों एव कार्मिकों की समयबद्धता एवं शतप्रतिशत स्थिति सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज तहसील रुड़की का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी पटलों का निरीक्षण करते हुए पटल सहायकों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली,उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए है कि तहसील कार्यालय में आने वाले आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जय,इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए।
उन्होंने सभी पटल सहायकों को निर्देश दिए है कि पत्रावलियों एवं अभिलेखों का रख रखाव ठीक ढंग से किया जाए।
जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय में जो भी बाद निस्तारण हेतु लंबित है उन वादों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए, उन्होंने अवैध खनन से संबंधित मामलों को भी तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए सभी रिकॉर्ड को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने तहसील द्वारा जो भी राजस्व वसूली की जानी है उन वसूलियों को भी प्राथमिकता से वसूली के निर्देश दिए गए,इसमें किसी भी प्रकार से कोई शिथिलता न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्मिकों की उपस्थिति की भी जानकारी ली तथा सभी कार्मिकों की अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ,खंड विकास अधिकारी रुड़की सुमन कोटियाल,नायब तहसीलदार रुड़की प्रवीण त्यागी, नायब तहसीलदार मंगलौर यूसुफ अली सहित पटल सहायक एवं कार्मिक मौजूद रहे।



More Stories
SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में सुलझी अधजली लाश की गुत्थी
215 नव नियुक्त युवाओ को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए
मुख्यमंत्री ने किया ₹185.20 करोड़ से बनने वाले शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ