जिलाधिकारी ने किया नगर निगम रुड़की का औचक निरीक्षण*
*निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दिए बेहतर साफ सफाई के निर्देश*
*भवन कर/राजस्व वसूली के भी दिए प्राथमिकता से वसूल के निर्देश*
*नगर निगम में तैनात अधिकारियों एव कार्मिकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाए जाने एवं रोस्टर वार ड्यूटी लगाने के दिए निर्देश*

*हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज नगर निगम रुड़की के सभी पटलों का औचक निरीक्षण कर संबंधित पटल सहायकों द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया,जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों को निर्देश दिए है कि आम जनमानस जो भी अपनी समस्याओं को लेकर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों को समयबद्धता एवं प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला
धिकारी ने पाया कि पत्रावलियों एवं अभिलेखों का रख रखाव ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है, जिसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अभिलेखों एवं पत्रावलियों का रख रखाव ठीक ढंग से दुरस्त रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यरत कार्मिकों एवं पर्यावरण मित्रो की उपस्थिति की जानकारी ली तथा सभी कार्मिकों के बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए साथ ही पर्यावरण मित्रो के रोस्टर वार ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए है कि सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए तथा सफाई में किसी भी प्रकार से कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए तथा पर्यावरण मित्रो द्वारा सफाई का कार्य ठीक ढंग से किया जा रहा है कि नहीं इसकी फीड बैक जानकारी जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों से लेने के निर्देश दिए ।

उन्होंने राजस्व भवन कर/राजस्व वसूली पर विशेष प्राथमिकता देते हुए शत प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिए गए तथा नगर आयुक्त को निर्देश दिए है कि जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे है उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ साथ समयबद्धता के से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निगम में कार्यरत अधिकारियों,कार्मिकों एवं पर्यावरण मित्रो के आई डी कार्ड बनाने के निर्देश दिए तथा सभी पटल सहायकों के कक्षों में नेम प्लेट लगाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी ,सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर, शिवानी ,नायब तहसीलदार रुड़की प्रवीण त्यागी, सहित पटल सहायक एवं कार्मिक मौजूद रहे।

More Stories
चंपावत में खोला जाएगा कृषि विश्वविद्यालय : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी
महाभारत के कर्ण, श्री पंकज धीर जी की आत्मा की शान्ति हेतु परमार्थ निकेतन में धीर परिवार ने की शान्ति पूजा
भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन