October 31, 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस द्वारा बच्चों को किया जा रहा है जागरूक

यातायात पुलिस, जनपद हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस द्वारा बच्चों को किया जा रहा है जागरूक

बी.एम.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल खड़खड़ी में यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

बच्चों द्वारा कार्यक्रम में भाग लेते हुए चौराहों का भी संचालन किया गया

आज दिनांक 30.10.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में बी.एम.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, खड़खड़ी में एक यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में यातायात पुलिस द्वारा छात्रों एवं छात्राओं को यातायात नियमों एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान की गई।

छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक साइन, ट्रैफिक सिग्नल आदि की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें यह भी बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें, ट्रिपल राइडिंग न करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।

कैसे गोल्डन ऑवर किसी की जान बचा सकते हैं एवं गुड सेमेरिटन से जुड़ी जानकारी के विषय में विस्तृत चर्चा की गई।

गोष्ठी के उपरांत छात्रों को शंकराचार्य चौक पर ले जाकर उनके माध्यम से चौक संचालन का व्यावहारिक प्रदर्शन कराया गया, जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा यातायात पुलिस की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लीना भाटिया, फिजिकल एजुकेशन टीचर आशीष राणा, एक्टिविटी इंचार्ज गरिमा,
तथा अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।