देवभूमि रजत जयंती उत्सव में सौरभ मैठाणी के गीतों ने बांधा शमा
हरिद्वार। राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या यादगार बन गई, जब युवा गायक सौरभ मैठाणी ने अपने सुरों से पूरे वातावरण को भावनाओं और उत्साह से भर दिया।
उनकी मधुर आवाज़ ने श्रोताओं के दिलों को छू लिया। कभी लोकधुनों की मिठास बिखरी तो कभी देशभक्ति की तरंगों ने मंच और मैदान दोनों को जोश से भर दिया।
मैठाणी के गीतों पर दर्शक स्वयं को झूमने से न रोक से और मैठाणी ए साथ जमकर थिरके, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। हर सुर के साथ जैसे पर्वतीय संस्कृति की आत्मा सजीव हो उठी। इसके साथ ही युवा गायक सचिन भारद्वाज, वी. नौटियाल द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम स्थल देर रात्रि तक गीतों की गूंज और उमंग से सराबोर रहा।

More Stories
उत्तराखण्ड के लोकपर्व ईगास / बग्वाल को पूरे राज्य में धूम धाम से मनाया जाएगा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस द्वारा बच्चों को किया जा रहा है जागरूक
देवभूमि उत्तराखंड की रजत जयंती समारोह में मा0 प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर