November 15, 2025

पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का आयोजन

*पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का आयोजन*

*प्रातः कालीन जवानों के बीच पहुंचकर SSP हरिद्वार ने साप्ताहिक परेड की ली सलामी*

*एसएसपी ने जवानों संग लगाई दौड़, परखी जवानों की फिटनेस*

*अपने बीच कप्तान को पाकर, जवानों ने उत्साह के साथ लगाई दौड़*

*जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के दिए टिप्स*

*जवानों के शस्त्र ड्रिल अभ्यास को भी बारीकी से किया चेक अधीनस्थों को दिए दुरुस्त करने के निर्देश*

*परेड के पश्चात अधीनस्थ अधिकारियों के साथ किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, कमियां दूर करने को संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

*परेड अनुशासन का अहम हिस्सा है सभी जवान अनुशासन में रहकर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करेंगे*

आज दिनांक 14/10/25 को प्रातः कालीन “शुक्रवार” परेड पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल पुलिस लाइन पहुंचे और परेड की सलामी लेने उपरांत जवानों संग दौड़ लगाई। जवानों की फिटनेस को चेक करते हुए आजकल बढ़ती ठंड में जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं आवश्यक टिप्स दिए तथा एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। ड्रिल में जो कमियां पाई गई उन्हें दुरुस्त करने निर्देश दिए गएl

परेड उपरांत कप्तान द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण करते हुए पुलिस मैस, जवानों की सुविधा हेतु कैंटीन, कर्मचारी बैरिक, व्यायामशाला, बहुद्देशीय हॉल, परिवहन शाखा व क्वार्टर गार्ड का बारिकी से निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही वर्तमान में पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु मातहतों को निर्देशित किया गया। परेड के दौरान एसएसपी द्वारा समस्त जवान एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग अनुशासन में रहकर ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे, परेड पुलिस का अनुशासन का अहम हिस्सा है जो हमें हर अनुशासन सिखाता है l

आयोजित शुक्रवार परेड में जनपद के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे l