*कोतवाली ज्वालापुर*
*SSP हरिद्वार के नेतृत्व में धर्म की आड़ में धोखा धड़ी करने वाले कालनेमियों पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार*
*ज्वालापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 बहरूपिये बाबाओं को को हिरासत में लिया*
*तंत्रमंत्र, जादू टोना आदि की कला दिखाकर स्थानीय लोगों एवं यात्रियों को कर रहे थे आकर्षित*
*हरिद्वार पुलिस लगातार कर रही है ऐसे लोगों को चिन्हित और कठोर कार्रवाई*
*धर्मनगरी को बहरूपिये कालनेमियो का स्थल नहीं बनने देगी हरिद्वार पुलिस*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा संचालित “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के अंतर्गत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशों के क्रम में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 
दिनांक 22.11.2025 को कोतवाली क्षेत्र में चैकिंग के दौरान ज्वालापुर पुलिस टीम द्वारा 15 बेहरुपी बाबाओं को चिन्हित किया गया जो बाबा/फकीर का भेष धारण कर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना, चमत्कारी करतब आदि दिखाकर स्थानीय लोगों एवं यात्रियों को आकर्षित कर रहे थे।
उनकी गतिविधियों के कारण आसपास भीड़-भाड़ बढ़ रही थी तथा स्थानीय लोगों एवं यात्रियों में उत्तेजना/आक्रोश उत्पन्न होने की संभावना थी।
शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस टीम द्वारा सेक्टर-2 / पुल जटवाड़ा क्षेत्र से इन सभी भेषधारियों को धारा 172(2) BNS के तहत हिरासत में लिया।
पकड़े गए कालनेमियों के विरुद्ध नियमानुसार आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता बेहरुपी बाबा*
1. सेठू पुत्र ओमप्रकाश, निवासी घोसीपुरा थाना पथरी, हरिद्वार
2. सनी पुत्र मेवानाथ, निवासी उपरोक्त
3. पाम्वा पुत्र चरणनाथ, निवासी उपरोक्त
4. पिंटू पुत्र महाजन, निवासी ग्राम सराय, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार
5. राम भजन शर्मा पुत्र स्व. जवाहरलाल शर्मा, निवासी लखीमपुर खीरी (उ.प्र.), हाल निवासी दूधियावाला घाट नं. 1, भूपतवाला, हरिद्वार
6. पंकज कुमार कश्यप पुत्र पृथ्वी, निवासी तुसियाना बिसरख दादरी, गौतम बुद्ध नगर (उ.प्र.), हाल निवासी चण्डीघाट श्यामपुर, हरिद्वार
7. जसवंत लोधी पुत्र चंद्रिका, निवासी बलदेवपुर चकरा लखीमपुर खीरी, हाल निवासी मोतीचूर पुल के नीचे, कोतवाली नगर, हरिद्वार
8. रवि महाराज पुत्र मास्टर नाथू सिंह, निवासी किरतपुर बिजनौर, हाल निवासी ऋषिकेश वाल्मीकि बस्ती, देहरादून
9. राम विलास पुत्र दल्ला, निवासी पीतपुर थाना रामकोट, सीतापुर (उ.प्र.), हाल निवासी भूपतवाला, हरिद्वार
10. सदानंद पुत्र रामफल, निवासी जीका नगर कॉलोनी, बिहार; हाल निवासी मोतीचूर, हरिद्वार
11. शिबू दास पुत्र हरि किशोर गिरी, निवासी झारखंड; हाल निवासी सतीघाट, हरिद्वार
12. राम गोपाल पुत्र डोरेलाल, निवासी अलीगढ़; हाल निवासी शंकराचार्य चौक, हरिद्वार
13. सईद पुत्र शमशेर, निवासी मिश्रीपुर, शाहजहांपुर; हाल निवासी पिरान कलियर, हरिद्वार
14. हसीन अली पुत्र कटेशर, निवासी मुर्तजानगर, उन्नाव; हाल निवासी पिरान कलियर, हरिद्वार
15. रघुनंदन कुमार पुत्र मनीलाल, निवासी छत्तीसगढ़; हाल निवासी भूपतवाला, हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1. अपर उप निरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा
2. कांस्टेबल सतवीर सिंह
3. कांस्टेबल रवि कुमार
4. कांस्टेबल महावीर पुंडीर
5. कांस्टेबल खजान सिंह चौहान
6. कांस्टेबल नरेंद्र राणा
7. कांस्टेबल संजय राणा

More Stories
प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे हैं कारगर प्रयास- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव वन के साथ बैठक कर वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की
चाईल्ड हेल्पलाइन की सतर्कता से दो बच्चों का भविष्य हुआ सुरक्षित