*हरिद्वार ।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत क्वांटम यूनिवर्सिटी में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिवस में प्रतिभागियों को खोज एवं बचाव तकनीकों, पशु-सुरक्षा, शीतलहर, हिमस्खलन, भूकंप आदि से संबंधित विषयों पर विस्तृत एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन मास्टर ट्रेनर श्री मनोज कंडियाल द्वारा किया गया, जिन्होंने आपदा प्रबंधन के विविध पहलुओं पर प्रतिभागियों को जागरूक किया तथा आपदा की स्थिति में प्रभावी प्रतिक्रिया देने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया।

More Stories
प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे हैं कारगर प्रयास- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव वन के साथ बैठक कर वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की
चाईल्ड हेल्पलाइन की सतर्कता से दो बच्चों का भविष्य हुआ सुरक्षित