December 6, 2025

सहकारिता मेले मे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रमों की शुरुआत की

हरिद्वार।अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में ऋषिकुल मैदान पर दिनांक 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 25 तक चलने वाले सहकारिता मेले मे आज पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा दीप प्रज्वलन कर आज के कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। अन्य प्रमुख अतिथियों में सुनील सैनी दर्जा राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार, सुशील राठी पूर्व संचालक जिला सहकारी बैंक हरिद्वार, श्री जयपाल सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, श्री बिजेंद्र सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक हरिद्वार विशिष्ट सहकारी गणो में जनपद की समितियों के सदस्य,कृषक बंधु व स्थानीय जन उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री ने सहकारिता विभाग, उत्तराखंड शासन द्वारा जनहित में कृषकों एवं निर्बल वर्गों हेतु चलाई जारी विभिन्न योजनाओं एवं सहकारी समितियां के लाभों का वर्णन किया।

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत होली गंगेज पब्लिक स्कूल, उदेश्वर पब्लिक स्कूल तथा डैम किड्स पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न श्रेणियों में संगीत तथा नृत्य के प्रदर्शन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। उक्त प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को सचिव/ महाप्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया

मेले में शासकीय विभागों, स्वयं सहायता समूह तथा संस्थाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों, स्वादिष्ट व्यंजनों के फुड स्टाल तथा झूले आदि सामान्य जनों को सहकारिता मेले मैं आकर्षित कर रहे हैं।

उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला सहायक निबंधक हरिद्वार श्रीमती मोनिका चुनेरा तथा सचिव/ महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड हरिद्वार श्री सौ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।