हरिद्वार।भारत सेवा संकल्प न्यास द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा शिविर में आज विशेष रचनात्मक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के समर्पित वालंटियर्स ने बच्चों को कला, चित्रकारी, हस्तशिल्प तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षित मार्गदर्शन दिया। शिविर में शामिल बच्चों ने रंगों, आकृतियों और विभिन्न कला रूपों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति को निखारने का अवसर पाया।
स्वयंसेवकों जिसमे त्रियांश, कृष्णा, राघव और अन्य ने न केवल बच्चों को कला की बारीकियों से परिचित कराया, बल्कि टीमवर्क, एकाग्रता और आत्मविश्वास जैसे गुणों को भी विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया। गतिविधियों के दौरान बच्चे अत्यंत उत्साहित और सक्रिय नजर आए। कई बच्चों ने पहली बार ब्रश और रंगों के माध्यम से अपनी कल्पनाओं को रूप देते हुए नई कलात्मक संभावनाओं को पहचाना।
संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि ऐसे सत्रों का उद्देश्य बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ रचनात्मक शिक्षा से जोड़ना है, ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कला और कौशल आधारित गतिविधियाँ बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा, तार्किक सोच और आत्म-अनुशासन को प्रोत्साहित करती हैं।
स्थानीय अभिभावकों और समुदाय के सदस्यों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि निःशुल्क शिविर में दी जा रही विविध गतिविधियाँ बच्चों को एक बेहतर और प्रेरक शैक्षिक वातावरण प्रदान कर रही हैं। संस्था का यह प्रयास समाज के उन बच्चों तक अवसर पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रचनात्मक प्रशिक्षण की आवश्यकता है।

More Stories
गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: उत्तराखंड के नागरिकों के संभावित प्रभावित होने की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से वार्ता
मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री तथा नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट के भाई स्व0 राम दत्त के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की
बिजली दरों को न तो निगम बढ़ाता है और न ही दरों में वृद्धि का कोई भी निर्णय UPCL के हाथ में होता हैं