हरिद्वार ।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ बहुउदद्शीय विधिक साक्षरता एंव स्वास्थ्य शिविर के दौरान ‘कोर युनिवर्सिटी रुड़की में मनाया गया।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस का शुभारम्भ मा० उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश महोदय को झंडा व लेपल पिन लगाकर किया गया और मा० न्यायधीश महोदय द्वारा सशस्त्र सेनाओं हेतु झंडा दिवस कोष में दान देकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की गई।
इस दौरान विंग कमांडर डा० सरिता पवांर (से.नि.), जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी हरिद्वार द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस के महत्व एंव उददेश्य के विषय में जानकारी देते हुए इस पावन अवसर पर नागरिकों से राष्ट्र सेवा के इस कार्य में योगदान करने की अपील की गई। शिविर में टीम बनाकर आम नामरिको को झंडा लगाया गया और उन्होने उदारतापूर्वक झंडा दिवस कोष में दान दिया गया।
इस अवसर पर मा० कार्यवाहक न्यायमूर्ति, जिला जज, जिला प्रशासन से जिलाधिकारी हरिद्वार, सभी जिला स्तरीय अधिकारी एंव जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय के सभी कार्मिक भी उपस्थित रहे। मा० मुख्य न्यायधीश, उच्च न्यायालय उत्तराखंड महोदय की गरिमामय उपस्थिति विशेष प्रेरणा का श्रोत रही।


More Stories
गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: उत्तराखंड के नागरिकों के संभावित प्रभावित होने की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से वार्ता
मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री तथा नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट के भाई स्व0 राम दत्त के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की
बिजली दरों को न तो निगम बढ़ाता है और न ही दरों में वृद्धि का कोई भी निर्णय UPCL के हाथ में होता हैं