September 8, 2024

उत्तराखंड सरकार को मंशा देवी मार्ग पर रोपवे का संचालन खुद करना चाहिए: जोशी

हरिद्वार।

वरिष्ठ समाजसेवी एवम नगर पालिका के पूर्व सभासद दिनेश जोशी ने उत्तराखंड सरकार से मंशा देवी मार्ग पर रोपवे का संचालन अपने हाथों में लेने की मांग की है। इससे सरकार की से में वृद्धि होगी वहीं यात्रियों को भी लाभ होगा। इसके साथ ही रोजगार में भी वृद्धि होगी।

दिनेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य सरकार को मां मन्शा देवी मार्ग पर शीघ्र ही रोपवे का संचालन करना चहिए। रोप वे का संचालन न होने से जहां सैकड़ों लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है। लोग मां मन्शा के दर्शनों से वंचित हो रहे हैं। राज्य सरकार को इस रोपवे का संचालन खुद करना चाहिए। पहले जो कम्पनी संचालन कर रही थी उसकी लीज अवधि समाप्त हो गयी है और उस कम्पनी ने हमेशा नगर पालिका /निगम, हरिद्वार के लाखों रुपये मुकदमों में खर्च करवाऐ। उस कम्पनी पर निगम की 134 करोड़ रुपये की बकाया धनराशि चली आ रही, जो वह देती नहीं उल्टा नगर निगम के लाखों रुपये मुकदमें में खर्च करवा रही है। राज्य सरकार यदि रोपवे संचालन खुद करती है तो करोड़ों रुपये आमदनी सरकार को होगी और सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। यदि सरकार रोपवे का संचालन करने में अपने आप को असमर्थ समझती है तो शीघ्र ही रोपवे संचालन के लिए टेन्डर आमंत्रित करे। दिनेश जोशी ने कहा कि सरकार को एक और बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि जिस स्थान पर रोपवे का संचालन हो रहा था, वह स्थान टाईगर रिजर्व पार्क के प्रतिबन्धित क्षेत्र में आता है, इसलिए पहले रोपवे संचालन के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय से स्वीकृती ले ले। नहीं तो न्यायालय के आदेशों की अवमानना हो जाएगी।