August 19, 2025

हरिद्वार में अस्थि विसर्जन करने आने वालों के लिए जिलाधिकारी ने sop ज़ारी की

हरिद्वार ।

अस्थि विसर्जन करने आने वालों के लिए यह विशेष खबर है। अगर आप अपने मृत परिजनों की अस्थियां लेकर आ रहे हैं तो आपको कोविड-19 की 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दी गई है, यदि आपने वैक्सीन लगवाई है तो उसका प्रमाण पत्र है तो रिपोर्ट लाने की आवश्यकता नहीं है, इसके साथ ही हरिद्वार आने के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण भी कराना होगा।

हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कोविड-19 कर्फ़्यू की S.O.P. जारी कर दी है S.O.P. 06 अगस्त कि सुबह 6:00 बजे तक लागू होगी। इस बार कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए कांवड़ यात्रा भी रद्द की गई है, उसके बावजूद बड़ी संख्या में रोज़ाना यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं, जिसमें काफी संख्या अस्थि विसर्जन करने वालों की है। अहमदाबाद गुजरात से अस्थि विसर्जन करने आए रेलवे स्टेशन पर 06 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उसके बाद से जिलाधिकारी ने अस्थि विसर्जन करने वालों के लिए S.O.P. जारी की है जिसमें सिर्फ़ 04 लोग ही अस्थि विसर्जन करने के लिए आ सकते हैं और उन्हें नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन लगने का प्रमाण पत्र और सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने S.O.P. का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं।