जिलाधिकारी ने ली बैठक झिलमिल झील एवं उसके आसपास क्षेत्र को टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किये जाने पर  विचार-विमर्श

Jalta Rashtra News

हरिद्वार

जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में बुधवार को रसियाबड़ क्षेत्र में स्थित झिलमिल झील, रसियाबड़ को पर्यटन की दृष्टिकोण से विकसित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में झिलमिल झील एवं उसके आसपास क्षेत्र को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जाने, उसका सौन्दर्यीकरण किये जाने एवं इस क्षेत्र में यात्रियों/ पर्यटकों को आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में डी0एफ0ओ0 श्री नीरज कुमार ने सम्पूर्ण रसियाबड़ क्षेत्र के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वन संरक्षण पर भी सभी का ध्यान आकृष्ट किया।
जिलाधिकारी ने बैठक में सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुये इस क्षेत्र को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गहरवार, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग श्री डी0के0 सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

3 किलोमीटर पैदल चलकर गर्भवती महिला ने अस्पताल के गेट पर ही बच्ची को जन्म दिया

  श्रीनगर। पौड़ी के श्रीनगर में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में एक गर्भवती व उसकी बच्ची की जान पर बन आई। प्रसव की पीड़ा पर महिला ने अस्पताल के गेट पर ही बच्ची को जन्म दे दिया। जन्म देते ही नवजात महिला के कपड़ों में फंस गई। जिसके बाद […]

You May Like

Subscribe US Now