हरिद्वार।
जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में बुधवार को रसियाबड़ क्षेत्र में स्थित झिलमिल झील, रसियाबड़ को पर्यटन की दृष्टिकोण से विकसित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में झिलमिल झील एवं उसके आसपास क्षेत्र को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जाने, उसका सौन्दर्यीकरण किये जाने एवं इस क्षेत्र में यात्रियों/ पर्यटकों को आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में डी0एफ0ओ0 श्री नीरज कुमार ने सम्पूर्ण रसियाबड़ क्षेत्र के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वन संरक्षण पर भी सभी का ध्यान आकृष्ट किया।
जिलाधिकारी ने बैठक में सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुये इस क्षेत्र को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गहरवार, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग श्री डी0के0 सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
जीआरपी उत्तराखण्ड द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभअवसर पर विधि विधान के साथ की गई शस्त्रपूजा
एसडीआईएमटी संस्थान में विष्वकर्मा पूजा का आयोजन सृष्टि के पहले इंजीनियर थे भगवान विष्वकर्मा
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए संतों ने किया, सरकार को सहयोग का एलान