December 28, 2024

युवती के साथ दुष्कर्म  करने के मामले में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार।

हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

एस ओ दीपक कठैत ने बताया कि युवती के पिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी मंगलवार के दिन घर पर अकेली थी। उनके पड़ोस में अपनी रिश्तेदारी में आए सुल्तानपुर निवासी फरमान उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर सराय ले गया,जहाँ उसने रास्ते उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की और जबरन गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। तहरीर में आरोपी के साथ एक अन्य युवक पर भी दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया है