श्रीनगर।
बीते देर रात भारी बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे-58 चमधार के पास बाधित हो गया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से मार्ग बंद हो गया। लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार मार्ग को खोलने में जुटे हैं। ं वहीं, रुद्रप्रयाग, चमोली जाने वाले वाहनों को खिर्सू-खेड़ाखाल राज्य मार्ग की तरफ से डाइवर्ट किया गया है। बीते देर रात से हो रही बारिश के कारण श्रीनगर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रुद्रप्रयाग, चमोली में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई ठप हो गई है. बताया जा रहा है कि मार्ग खुलने में अभी समय लग सकता है। इससे पूर्व भी मार्ग करीब 10 घंटे बाधित रहा चुका है। लोक निर्माण विभाग के आधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण मार्ग बंद हुआ है. उन्होंने कहा कि मार्ग को जल्द खोलने की कोशिश की जा रही है, लेकिन लगातार बारिश के वजह से मार्ग खोलने में देरी हो रही है।
More Stories
मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार गिरावट
संत महापुरुष के दर्शन बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होते हैं: स्वामी श्याम सुंदर दास जी महाराज
नवमी के पावन पर्व पर महंत सुरेशानंद सरस्वती ने पवित्र छड़ी की विधिवत पूजा अर्चना कर रवाना किया