देहरादून।
प्रेमनगर पुलिस ने देर रात चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को बीस ग्राम स्मैक के साथ गिरफतार किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर पुलिस देर रात धूलकोट क्षेत्र में गस्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में एक नशा तस्कर सक्रिय है। इसपर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की। थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सज्जाद पुत्र यूसुफ निवासी जीवनगढ विकासनगर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल