September 17, 2025

शौच के लिए गई युवती से युवक ने किया बलात्कार 

कोटद्वार।

रिखणीखाल ब्लाक के अंतर्गत पट्टी बिचला बदलपुर के गांव में शौच करने के लिए गई एक युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है।

राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता का बेस अस्पताल कोटद्वार में मेडिकल कराया है। रिखणीखाल उप तहसील के नायब तहसीलदार राजेंद्र पंत ने बताया कि पट्टी बिचला बदलपुर के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने राजस्व पुलिस को सूचना दी कि बीती रात उनकी पुत्री शौच करने के लिए घर से बाहर गई। इस दौरान गांव का एक युवक उसका मुंह दबोचकर उसे जबरन अपने साथ अपने घर ले गया। काफी देर बाद युवती के घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो उसकी पुत्री आरोपी के घर में बरामद हुई। परिजनों का कहना है कि जब वह आरोपी के घर पहुंचे तो उस दौरान आरोपी ने उसका मुंह बांधा हुआ था। घटना के बाद से लड़की डरी और सहमी हुई है।

 

You may have missed