हरिद्वार।
निगम टीम द्वारा हर की पैड़ी के घाटों पर गंदगी फैलाने और covid-19 के नियमों का उलंघन करने वालों पर औचक कार्यवाही की गई,जिसके लिए 3 टीमों का गठन किया गया और एक साथ सभी घाटों पर गन्दगी फैलाने और covid 19 के नियमों का उलंघन करने पर चालान एवम जुर्माने की कार्यवाही की गई।जिसमे सभी टीमो द्वारा 67चालान कर ₹6800/- की वसूली की गई,नगर आयुक्त के आदेश पर दैनिक रूप से कार्यवाही की जा रही है ,अभियान में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना,कर निरीक्षक लक्ष्मीकान्त, का0 कर निरीक्षक राम अवतार ,वेदपाल और धनसंग्रहकर्तासुभाष,सोनू,नाथीराम अनिकेत,अमित,मनजीतआदि कर्मचारी मौजूद थे।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष