उत्तराखण्ड कांग्रेस संगठन में फेरबदल के बाद अब ध्यान आगामी चुनाव की ओर

Jalta Rashtra News

ऋषिकेश।

अगामी विधानसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए उत्तराखण्ड कांग्रेस ने अपने संगठन में फेरबदल के बाद अब पूरी तरह से अपना ध्यान चुनाव की ओर लगा लिया। कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्ति करने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुट गयी है। इसके लिए हर स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है।
उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तीन दिवसीय विचार मंथन ऋषिकेश में शुरू हुआ। पहले दिन कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश प्रभारी और कोर कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने समिति सदस्यों केंद्रीय संगठन की ओर से जारी दिशानिर्देश की जानकारी दी।

देहरादून रोड स्थित एक होटल में चलने वाले विचार मंथन शिविर के पहले दिन इसमें प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आदि शामिल हुए। इस बैठक में कोर कमेटी के गैर सदस्यों को प्रवेश की अनुमति नहीं है। बैठक में राजेश धर्मानी, दीपिका पांडे सिंह, किशोर उपाध्याय, तिलक राज बेहड़, प्रदीप टम्टा, काजी निजामुद्दीन, प्रोफेसर जीतराम, भुवन कापड़ी, रंजीत रावत, करण महरा, प्रकाश जोशी, नवप्रभात, मयूख महर, मनीष खंडूरी, राजेंद्र भंडारी, ममता राकेश, आर्येद्र शर्मा शामिल हुए।

Leave a Reply

Next Post

आशाओं की हड़ताल से कामकाजों पर भी असर पडता दिखा

हल्द्वानी। आशाओं की हड़ताल कामकाज पर भारी पड़ती नजर आ रही है। आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल से दवाइयां बांटने लेकर टीकाकरण प्रभावित हो गया है। हालांकि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। आशा कार्यकर्ता मासिक मानदेय समेत तमाम मांगों को लेकर दूसरे दिन भी महिला अस्पताल के […]

You May Like

Subscribe US Now