नशा मुक्ति केंद्र से 4 युवतियां रफू चक्कर

Jalta Rashtra News

देहरादून।

देहरादून स्थित नशा मुक्ति केंद्र से 4 युवतियां बाहर का गेट लगाकर रफू चक्कर हो गई। पिछले हफ्ते ही 8 युवक टर्नर रोड स्थित नशा मुक्ति केंद्र से भाग गए थे। पुलिस ने युवतियों की तलाश शुरू करके उनके घर पर सूचना पहुंचा दी है।

एसओ क्लीमेंट टाउन धर्मेंद्र रौतेला ने बताया टर्नर रोड के प्रकृति विहार स्थित वॉक एंड विन साबर लिविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर (नशा मुक्ति केंद्र) है। यहां पांच युवतियां भर्ती थीं। इनमें से चार गुरुवार शाम वार्डन को चकमा देकर भाग निकलीं।

 

पुलिस के मुताबिक वार्डन गुरुवार देर शाम एक लड़की की काउंसलिंग कर रही थी इसी दौरान अन्य युवतियां चुपके से बाहर निकल गई उन्होंने गेट पर ताला लगा दिया ताकि वार्डन बाहर ना आ पाए।इसके बाद वार्डन द्वारा पुलिस को शिकायत की गई।

शाम के 7:00 बजे पुलिस को सूचना मिली 4 युवतियां नशा मुक्ति केंद्र से भाग गई है इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उनकी तलाश शुरू कर दी। युवतियों के परिजनों को भी इतलाहा कर दिया गया है। हालाकि रात 9 बजे तक युवतियां अपने घर नही पहुंची थी।

Leave a Reply

Next Post

स्थानीय जन समस्याओं की सुनवाई एवं उनका समय से निस्तारण  शासन की प्राथमिकता: जिलाधिकारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने यहाँ बताया कि स्थानीय जन समस्याओं की सुनवाई एवं उनका समय से निस्तारण कराया जाना शासन की प्राथमिकताओं में से एक है, इसलिए स्थानीय जन समस्याओं की प्रत्येक कार्य दिवस को सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस को […]

You May Like

Subscribe US Now