September 8, 2024

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ  का बिना अन्न ग्रहण किये बिना आठवे  दिवस भी आंदोलन जारी

हरिद्वार।

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड का बिना अन्न ग्रहण किये बिना प्रदेश के कर्मियों ने आठवें दिवस भी आंदोलन जारी रखा तथा आक्रोश जाहिर किया कि सबसे छोटे संवर्ग के कर्मचारियों पर अन्याय किया जा रहा है जो कि नाकाबिले बरर्दाश्त नही है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह, उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा, दीपक धवन ने कहा कि कर्मचारी कोविड महामारी के दौरान सारे नियमो का पालन करते हुए आंदोलन कर रहे हैं जिसको स्वास्थ्य और आयुर्वेद विश्वविद्यालय नजरअंदाज कर रहा है इसे संघ की कमजोरी न समझा जाये अगर आंदोलन उग्र हो गया तो बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है जिसका उत्तरदायित्व विभागाध्यक्ष का होगा।
वही दूसरी और संघ के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा के नेतृत्व में जिला हरिद्वार के नवनियुक्त जिला अधिकारी को बुके देकर स्वागत और अभिनंदन किया जिलाधिकारी महोदय ने संघ को कहा कि कर्मचारियों की जो भी समस्या होगी उसे मेरे पास लेकर आये में अपने स्तर से उन समस्याओं के निराकरण करूंगा।
बिना अन्न ग्रहण/उपवास करने वाले कर्मचारियों में शिवनारायण सिंह, जयनारायण सिंह, दिनेश लखेड़ा,राकेश भँवर, महेश कुमार, सुरेश चंद्र, दिनेश नोटियाल, दीपक धवन, कामेंद्र, पप्पू, कमल, अवनीश, पवन, अजय कुमार शीशपाल, मूलचंद चौधरी, मोहित मनोचा, आशुतोष गैरोला, राकेश चंद्र, ताजबर सिंह, मनीष, प्रवीण, लोकेंद्र, त्रिलोकी, अरुण, नाथी, मुकेश, सचिन, रजनी, अजय रानी, संतोष, नीलम, चंद्रकला, बाला, ममता आदि ने पदोन्नति ओर उद्यान विभाग के माली कि भांति टेक्निकल कर 4200 ग्रेड पे किये जाने का प्रस्ताव न भेजे जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।