मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवबंद आएंगे:राज्यमंत्री बृजेश सिंह के पिता को देंगे श्रद्धांजलि, उपमुख्यमंत्री पाठक भी पहुंचेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को देवबंद पहुंचेंगे। वह लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह के पिता डॉ. राजकुमार रावत के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी राज्यमंत्री के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने आएंगे।
राज्यमंत्री बृजेश सिंह के पिता डॉ. राजकुमार रावत का आकस्मिक निधन गत 13 जनवरी को हो गया था। उनकी रस्म तेरहवीं 25 जनवरी को होगी। निधन के बाद से जड़ौदा जट्ट गांव स्थित राज्यमंत्री के आवास पर राजनेताओं, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के लोगों का लगातार आना-जाना लगा हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर 3:30 बजे देवबंद पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से 3:10 बजे रवाना होगा और 3:30 बजे देवबंद में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से वे कार द्वारा राज्यमंत्री बृजेश सिंह के जड़ौदा जट्ट स्थित आवास पर जाएंगे।
मुख्यमंत्री 3:40 बजे से 3:55 बजे तक आवास पर रुककर श्रद्धांजलि देंगे और शाम 4:00 बजे सरसावा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

More Stories
सीएम धामी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah जी के दिल्ली प्रस्थान से पूर्व उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में गंगाजल का कलश भेंट की
बसन्त पंचमी स्नान पर्व पर शहर का यातायात दबाव कम करने के लिए ये प्लान होगा एक्टिवेट
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास पर सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल ने भेंट की