हरिद्वार के बालक-बालिकाओं ने तीरंदाजी में की पदकों की बौछार प्राप्त किये 36 पदक
देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 19 से 21 जनवरी तक मुख्य मंत्री चैम्पियनशिप खेल महाकुम्भ 2025-26 में हरिद्वार तीरंदाजी एसोसिएशन के कोच रमेश प्रसाद सेमवाल के कुशल प्रशिक्षण में हरिद्वार के बालक-बालिकाओं ने पदकों की बौछार की। चैम्पियनशिप के बालिका वर्ग U14 इन्डियन राउंड में – वर्णिका बिश्नोई (3 स्वर्ण 1 रजत), पावनी मैती (1 स्वर्ण), रोहिणी राणा (1 स्वर्ण, 2 रजत, 1 कांस्य), इशिता जावला (1 कांस्य), जीविका चौहान (2 स्वर्ण, 1 कांस्य), आराध्या (1 कांस्य) कंपाऊंड राउंड में – नंदिनी राणा (2 स्वर्ण 1 रजत) बालक वर्ग U14 रिकर्व राउंड में – अगस्त्य शर्मा (1 रजत 1 कांस्य) कंपाऊंड राउंड मनन चौहान (1 स्वर्ण) बालिका वर्ग U19 इन्डियन राउंड में – दिया (1 रजत 2 कांस्य) बालक वर्ग U19 रिकर्व राउंड में – यश रावत (1 स्वर्ण 1 रजत 1 कांस्य), युवराज चौहान (3 स्वर्ण), नैतिक (1 स्वर्ण), जन्मजय चौहान (1 स्वर्ण) कंपाऊंड राउंड में – धैर्य चौधरी (2 रजत 1 कांस्य) इन्डियन राउंड में – अनिरुद्ध बिष्ट (1 रजत), यश चौधरी (1 रजत) प्राप्त कियेI कोच रमेश प्रसाद सेमवाल, सबके परिवार वालों व क्षेत्रवासियों ने सभी बालक-बालिकाओं को पदक जीतने पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीI

More Stories
तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सभी ग्राम पंचायतों चायतों में चलाया जाएगा सफाई अभियान
सीएम धामी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah जी के दिल्ली प्रस्थान से पूर्व उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में गंगाजल का कलश भेंट की
मुख्यमंत्री योगी देवबंद आएंगे:राज्यमंत्री बृजेश सिंह के पिता को देंगे श्रद्धांजलि