*’मेरा भारत, मेरा वोट’ संदेश के साथ 25 जनवरी को प्रदेश भर में आयोजित होंगे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*
– राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देहरादून समेत कईं जिलों में हो रहे मतदाता जागरूकता के आयोजन
– राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर देहरादून में 500 से अधिक ‘माय भारत स्वयंसेवक’ कर रहे प्रतिभाग
– 25 जनवरी 2026 को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी एवं महन्त इंद्रेश मोथरोवाला, देहरादून में होगा आयोजन
– माय भारत टिहरी गढ़वाल एवं जिला खेल कार्यालय नरेंद्रनगर की ओर से पूर्णानंद स्पोर्टस स्टेडियम, ऋषिकेश में होगा आयोजन
– पदयात्रा का उद्देश्य मेरा भारत मेरा वोट के संदेश के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी को अधिकतम करना है
मेरा युवा भारत (माय भारत) उत्तराखंड, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जो ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी एवं महन्त इंद्रेश मोथरोवाला में होगा, जिसमें 500 से अधिक माय भारत स्वयंसेवक प्रतिभाग कर रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य मेरा भारत मेरा वोट (माय भारत माय वोट) के संदेश के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी को अधिकतम करना है। यह कार्यक्रम एक राष्ट्रव्यापी युवा लामबंदी पहल है , जिसका उद्देश्य विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए सूचित नैतिक और सहभागी चुनावी जुड़ाव को बढ़ावा देना है। मतदाता जागरूकता को शारीरिक फिटनेस और सामुदायिक भागीदारी के साथ जोड़कर इस पहल का लक्ष्य राष्ट्रीय मतदाता दिवस को युवाओं के नेतृत्व वाले एक जीवंत जन आंदोलन में बदलना है।
#MyBharatMyVote के तहत फिट इंडिया संडेज ऑन साइकल का आयोजन टिहरी गढ़वाल में भी किया जा रहा है। जो पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, ऋषिकेश में होगा। फिट इंडिया संडेज ऑन साइकल का आयोजन माय भारत टिहरी गढ़वाल एवं जिला खेल कार्यालय नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल की ओर एकसाथ कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्यों में से एक युवा नागरिकों को मतदान के महत्व के बारे में संवेदनशील बनाना मतदाता पंजीकरण और चुनावी विवरणों में सुधार के लिए प्रोत्साहित करना और जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना है। यह पदयात्रा सामूहिक नागरिक कार्रवाई के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश फैलाने के लिए एक दृश्यमान और सहभागी मंच के रूप में कार्य करेगी।
इस कार्यक्रम में ‘MY Bharat’ के स्वयंसेवकों और पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी देखी जाएगी। गतिविधियों में पदयात्रा कार्यक्रम पहली बार मतदाता बनने वालों का सम्मान मतदाता जागरूकता संवाद शपथ ग्रहण समारोह और सार्वजनिक आउटरीच शामिल हैं।
राष्ट्र निर्माण के लिए इस तरह के लोकतांत्रिक अभ्यासों में युवाओं की भागीदारी एक महत्वपूर्ण घटक है। युवा नागरिकों को जागरूकता जिम्मेदारी और चुनावी प्रक्रिया में स्वामित्व की भावना के साथ सशक्त बनाना लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है। इस पहल के माध्यम से युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों और जिम्मेदार नागरिकता के दूत के रूप में उभरने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
मेरा युवा भारत सभी युवा नागरिकों से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा में सक्रिय रूप से भाग लेने और भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने में सार्थक योगदान देने का आह्वान करता है।

More Stories
गणतंत्र दिवस से पूर्व एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश किए जारी
SSP हरिद्वार के निर्देश पर हरिद्वार में चलाया गया रिफ्लेक्टर टेप अभियान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संविधान के प्रति आस्था