January 25, 2026

भेल परिवार का हर व्यक्ति हमारी विकास यात्रा का भागीदार है:रंजन कुमार

बीएचईएल परिवार का हर व्यक्ति हमारी विकास यात्रा का भागीदार है* – *रंजन कुमार*
हरिद्वार।:ल बीएचईएल हरिद्वार में गणतंत्र दिवस – 2026 के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में, गणतंत्र दिवस पुरस्कार योजना, वर्ष 2025-26 के अंतर्गत एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री रंजन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती नंदन कुमारी ने, दीप प्रज्‍वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने तथा महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त करने वाले, बीएचईएल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रंजन कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार समारोह, बीएचईएल हरिद्वार की अब तक की स्वर्णिम यात्रा का एक उत्सव है । उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान की सफलता उसके सभी कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों पर निर्भर करती है । श्री रंजन ने बताया कि न केवल हमारे कर्मचारी बल्कि उनके परिजन भी बीएचईएल की विकास यात्रा के भागीदार हैं ।

इससे पहले महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संतोष कुमार गुप्ता ने अपने स्वागत सम्बोधन में, गणतंत्र दिवस पुरस्कार योजना की रूपरेखा तथा उद्देश्य से अवगत कराया । उल्लेखनीय है कि इस सम्मान समारोह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में, लगभग 120 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के समापन पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती पूनम तिग्गा ने सभी का धन्‍यवाद किया । इस अवसर पर बीएचईएल के महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, लेडीज क्लब की पदाधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।