*गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई पटकथा लिखती हरिद्वार पुलिस*
*फिल्ड में अपने कार्यों से अन्य के लिए उदाहरण पेश करते जवान सम्मानित*

*हरिद्वार में तैनात 11 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति डिस्क से किया गया सम्मानित*
*सेवा एवं विशिष्ट कार्यों के आधार पर किया गया है सम्मानित*
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’गोल्ड’ (सेवा के आधार पर)
1- सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद हरिद्वार।
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (सेवा के आधार पर)
1- पूर्ण सिंह रावत, मुख्य आरक्षी, जनपद हरिद्वार।
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य हेतु)
1- जितेंद्र चौधरी, एसपी हरिद्वार
2- निशा यादव, एसपी हरिद्वार
3- अभय कुमार, एसपी सिटी हरिद्वार
4- शांति कुमार, निरीक्षक हरिद्वार
5- दीप गौड़, आरक्षी जनपद हरिद्वार
6- राहुल आर्य, आरक्षी जनपद हरिद्वार
7- ललित मोहन बिष्ट, आरक्षी जनपद हरिद्वार
हर्षिल व थराली में आई प्राकृतिक आपदा में विशिष्ठ कार्य करने हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’
1- विवेक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार
2- प्रदीप बिष्ट, निरीक्षक, जनपद हरिद्वार

More Stories
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोक भवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित हुआ
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें